परिषद् ने फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र पर एक मुफ्त हड्डी रोग, जोड़ रोग और फ़िज़िओथैरेपि शिविर का आयोजन किया। करनाल के वरिष्ठ हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर बलबीर विर्क ने शिविर में अपनी सेवाएँ दी जिसमे लगभग 30 रोगियों ने जांच करवाई। शिविर के दौरान डॉक्टर गौरव सपरा भी उपस्थित थे। परिषद् का प्रयास इस प्रकार के शिविर प्रत्येक माह में दो बार आयोजित करने की है।