झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

शाखा की सामान्य सभा आयोजित

शाखा की जनवरी माह की सामान्य सभा शाखा के फिज़ोथैरेपी केंद्र में आयोजित की गयी। बहुत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में सदस्यों ने हिस्सा लिया। विभिन्न मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हुई और बहुत से कार्यकर्मों पर सहमती की मुहर लगी। मीटिंग के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे:
1. श्री पवन सिंगला को श्री सुभाष गुप्ता जी के द्वारा सहसचिव का लेपल पिन लगाया गया।
2. श्री राजेंदर कुमार और श्री पुरुषोत्तम सेठी को रक्तदान के लिए उनके भावों के लिए सम्मानित किया गया।
3. मुख्य कार्यक्रमों पर सहमती बनी जिनमे मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार हैं :-
11 जनवरी: श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि
12 जनवरी: श्री स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रिय चेतना दिवस पर भाषण प्रतियोगिता
12 जनवरी: लोहड़ी उत्सव
20 जनवरी: बसंत पंचमी पर पतंग उडाओ प्रतियोगिता
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण
30 जनवरी: गुरु रविदास जयंती पर प्रसाद वितरण
4. सभी मुख्य कार्यक्रमों के प्रकल्प प्रमुख भी चयनित किये गए।
5. फिज़ोथैरेपी केंद्र में मरीजों की संख्यां में वृद्धि हेतु भी चर्चा हुई जिसमे सबने अपने अपने विचार रखे।
अंततः भोजन उपरांत मीटिंग का समापन किया गया।