परिषद् के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर परिषद् की और से अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश अग्रवाल एवं राजेश गर्ग वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर बलबीर विर्क से मिले। डॉक्टर विर्क ने परिषद् के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र के लिए माह के हर दुसरे व् चौथे रविवार को अपनी सेवाएं प्रदान करने की सहमती दे दी है। इस प्रकार केंद्र पर आने वाले हर रोगी को अब विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध हो पाएगी।