झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

शनिवार, 23 जनवरी 2010

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई

भारत विकास परिषद घरौंडा शाखा ने देश की आज़ादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के योगदान की गाथा को जन जन तक पहुँचाने की कड़ी में शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 113 वाँ जन्मदिवस मनाया। इस दौरान परिषद् के सदस्यों ने नेताजी के चित्र को पुष्प अर्पित किये और उनके जीवन से प्रेरणा और शिक्षा ले कर देश सेवा के पथ पर आगे बढने पर प्रतिबद्धता जाहिर की।

परिषद् की और से सभी सदस्यों ने उनके जीवन पर अपने विचार सांझे किये। डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने नेता जी के उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी आज़ादी के ऐसे सिपाही थे जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए इटली, जर्मनी और जापान तक यात्रा की। विनोद गुप्ता ने कहा की नेताजी दृड़ इच्छा शक्ति के मालिक थे। अध्यक्ष नरेन्द्र चावला ने कहा कि उन्होंने युवाओं को आगे आ कर देश के लिए सर्वस्व बलिदान करने का आह्वान किया। सचिव अजय सिंगला ने कहा कि आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर देशसेवा के पथ पर बलिदान देने को तैयार रहना चाहिए। पंडित अनिल शास्त्री ने कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक है और आज की युवा पीढ़ी उनमे एक वास्तविक आदर्श देख सकती है। इस अवसर पर राजेश जैन, मोहिंदर सोनी, विजय गर्ग, सचिन सिंगला, चाँद पहल, हुतेश सेठी, अमन कुच्छल, सुरेन्द्र शर्मा, पवन सिंगला, पंकज जग्गा और राजेश गुप्ता ने भी नेताजी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।