भारत विकास परिषद् घरौंडा ने मंगलवार को पूरी धूम से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया। परिषद् के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र में आयोजित एक समारोह में परिषद् के सदस्यों और समाज सेवी नागरिकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ देशभक्ति गीतों से हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी श्री भगत राम अग्रवाल, राष्ट्रकवि श्री सुभाष शर्मा और शिक्षाविद श्री एस पी त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में देश की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुयी।श्री सुभाष शर्मा ने अपनी कविताओं से सब में जोश भरा तो पुरुषोत्तम सेठी और राजेंद्र गोयल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। मुकेश अग्रवाल और सतीश त्यागी ने इस दिन का ऐतिहासिक विवरण दिया। सचिव अजय सिंगला ने जहाँ इस दिन पर सकारात्मक विचार रखने को कहा वहीँ अध्यक्ष नरेन्द्र चावला ने सबको अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहने को कहा।

इस अवसर पर विनोद गुप्ता, विजय गर्ग, अमन गुप्ता, चाँद पहल, दीपक मित्तल, हुतेश सेठी, कपिल गुप्ता, मोहिंदर सोनी, पंकज जग्गा, पवन सिंगला, पंडित अनिल शास्त्री, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजेश गुप्ता, राजीव खन्ना, संदीप अग्रवाल, सुमित सिंगला, सुरेन्द्र शर्मा, गुलशन मदान, विनोद बंसल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।