झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

बुधवार, 13 जनवरी 2010

लोहड़ी की लाख लाख बधाई

शाखा ने सामाजिक महत्त्व के त्यौहार लोहड़ी को सार्वजानिक रूप से मनाया। इस के लिए सेठी पैंट्स के बाहर परिषद् के बहुत से सदस्य इकट्ठा हुए। सब ने मिल कर लोहड़ी जला कर आपस में बधाईयाँ दी और मूंगफली, रेवड़ी और पोपकोर्न बाँट कर ख़ुशी मनाई। सभी ने वहां पर से गुजरते लोगों को भी शुभकामनायें दी।
विशेष आकर्षण रहा विशेष तौर पर लगाया गया टीवी। इस पर भारत और श्रीलंका का लाईव मैच प्रसारित हो रहा था।
इस अवसर पर परिषद् की और से अजय सिंगला, नरेन्द्र चावला, मोहिंदर सोनी, हुतेश सेठी, विजय गर्ग, पंकज जग्गा, राजीव खन्ना, डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, विनोद गुप्ता, राजेश गर्ग, विकास सिंगला, मुकेश जैन, योगेन्द्र अग्रवाल, पंडित अनिल शास्त्री, राजेंद्र गोयल और विनोद गोयल उपस्थित थे।