झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

बुधवार, 20 जनवरी 2010

बसंत पंचमी पर किया पतंगबाजी प्रतियोगिता "सबसे बड़ा पतंगबाज़" का आयोजन

बसंत पंचमी के उत्सव पर भारत विकास परिषद् की घरौंडा शाखा ने पतंगबाजी की नगद इनामी प्रतियोगिता "एल जी सबसे बड़ा पतंगबाज़" का आयोजन किया। बसंत के स्वागत में इस प्रतियोगिता का आयोजन घरौंडा में पहली बार हुआ और शहर से बेहतरीन उत्साह इस प्रतियोगिता के लिए मिला। नयी अनाज मंडी में आयोजित इस पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में शहर भर से बहुत से पतंगबाजों ने हिस्सा लिया जिनमे युवाओं की संख्या अधिक थी। शहर में इस प्रकार के पहले आयोजन में लोगों का भी ग़ज़ब का आकर्षण था। मंडी से भी बहुत से लोग इस प्रतियोगिता का आनंद लेने पहुंचे। हर पतंग के कटने पर "आयी बो " की आवाजें गूंज रही थी। बच्चे भी कटी हुई पतंग को लूटने के लिए भागे जा रहे थे। कुल मिला कर बेहतरीन उत्साह के साथ सभी बसंत में मग्न नज़र आ रहे थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ वन्दे मातरम के गायन से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को इस कतार में खड़ा कर कर पतंगबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। लम्बी खींचतान के बाद अंतत विजेता साबित हुए मनु शर्मा जिन्हें नगद ११०० रुपये का पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया प्रदीप ने और उन्हें ५०१ रुपये की नगद राशी प्राप्त हुई। इसके अलावा शन्टी, अमन और ऋषभ को १००-१०० रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य कार्यक्रम के बाद एक "चैलेन्ज" का दौर चला जिसमे सुरेंदर और अजित ने विजेता को चुनौती दी और मनु शर्मा ने एक बार फिर जीतते हुए १०० रुपये और जीत लिए। सभी प्रतिभागियों ने इसे एक मनोरंजक और बेहतरीन आयोजन बताया।

कार्यक्रम के बाद सचिव अजय सिंगला ने सभी को बसंत पंचमी के आयोजन के महत्त्व से परिचित करवाया और बताया की बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है और इस दिन का भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान है। ख़ास तौर पर इसे मदनोत्सव के रूप में मनाया जाता था और इस प्रकार यह युवाओं के लिए ख़ास तौर पर वैलेनटाइन डे का भारतीय संस्करण है। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, कोषाध्यक्ष मोहिंदर सोनी, राजेंदर गोयल, विजय गर्ग, राजेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, राजेश जैन, विनोद गुप्ता, इश्वर गुप्ता, पंकज जग्गा, परवीन सिंगला, नीरज कुमार, विकास सिंगला इत्यादि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के पश्चात सबको प्रसाद भी वितरित किया गया।