झलकियाँ
बुधवार, 31 मार्च 2010
फ़िज़िओथैरेपि केंद्र ने नया इतिहास रचा
मंगलवार, 30 मार्च 2010
परिवार मिलन उत्सव राजस्थानी कलेवर में मनाया
रविवार, 21 मार्च 2010
शाखा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, सर्वश्रेष्ठ सचिव भी
शुक्रवार, 19 मार्च 2010
फिजियोथैरेपी केंद्र में नयी मशीन जुडी
मंगलवार, 16 मार्च 2010
नवसंवत्सर की शुभकामनायें प्रेषित की
रविवार, 14 मार्च 2010
द्वितीय हड्डी रोग, जोड़ रोग और फ़िज़िओथैरेपि शिविर का आयोजन
सोमवार, 8 मार्च 2010
घरौंडा में पार्क की मांग की
बुधवार, 3 मार्च 2010
शिवाजी जयंती मनाई
भारत विकास परिषद् ने फ़िज़िओथैरेपिकेंद्र में छत्रपति शिवाजी जी की जयंती मनाई। इस अवसर पर आर एस एस के जिला पदाधिकारी श्री कविन्द्र राणा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही डॉक्टर मुकेश ने भी उनके जीवन से जुड़े वृतांत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, विनोद गुप्ता, इश्वर गुप्ता, डॉक्टर मुकेश, राजेश गर्ग, राजेश जैन, अरुण अग्रवाल, राजीव खन्ना, राजेंद्र गोयल, चाँद पहल, सुरेन्द्र शर्मा इत्यादि ने उपस्थित होकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मंगलवार, 2 मार्च 2010
फिजियोथैरेपी केंद्र में नयी मशीन जुडी
शाखा ने घुटनों व् पैरों के दर्द के लिए फिजियोथैरेपी केंद्र में एक नयी मशीन जोड़ी है। यह मशीन डॉक्टर गौरव सपरा के सौजन्य से प्राप्त हुयी है। इस मशीन के आने से अब घुटने के तकलीफ वाले मरीजों को भी विशेषीकृत उपचार प्राप्त हो सकेगा।
सोमवार, 1 मार्च 2010
होली का त्यौहार धूम से मनाया
रंगों की मस्ती में सराबोर सब ने खेल खेले, नाच गाना किया, लतीफे सुनाये और मज़ा किया। “ मेरो खोया गया बाजूबंद” गीत पर तो सभी ही जैसे होली के रंग में रंगे गए। ख़ास बात यह रही की गतवर्ष की तरह इस बार भी शाखा ने सूखी होली ही खेली और जल बचाने का सन्देश दिया।
रविवार, 28 फ़रवरी 2010
फ़िज़िओथैरेपि केंद्र में बढ़ रही है लाभार्थियों की संख्या
शनिवार, 27 फ़रवरी 2010
चंद्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि दी।
महापुरुषों, समाज सुधारकों और स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन गाथा को जन जन तक पहुँचाने को लेकर प्रारंभ किये प्रकल्पों की कड़ी में शाखा ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में शहीद के जीवन वृतांत साँझा किये गए। शाखा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद और भी बहुत से शहीदों के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे। इस अवसर पर शाखा के बहुत से सदस्य उपस्थित हुए और सब ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, कोषाध्यक्ष मोहिंदर सोनी, अनिल शास्त्री, विनोद गुप्ता, हुतेश सेठी, विजय गर्ग, पंकज जग्गा, मुकेश जैन, राजेश जैन, अरुण अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे। रविवार, 21 फ़रवरी 2010
श्री स्वामी ज्ञानानंद जी के आश्रम में एक गज भूमि का सहयोग किया
मथुरा वृन्दावन की यात्रा का संयोजन

गाते, मुस्कुराते नाचते सबसे पहला पड़ाव था वृन्दावन जहाँ पर सबने श्री बाँके बिहारी मंदिर, श्री रंगजी मंदिर, श्री दाउजी मंदिर, श्री राधा रमण मंदिर, निधिवन, शीश महल, इस्कॉन मंदिर के दर्शनों का लाभ उठाया। मथुरा में सभने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और गुरुदेव मंदिर के दर्शन किये।
जहाँ पर सबने जम के होली खेली और होली भी ऐसी की सबके जीवन की सबसे यादगार होली यह बन गयी। सभी ने इस यात्रा का भरपूर आनंद उठाया। सभी प्रसन्न हैं। परिषद् की और से इस यात्रा पर श्री चाँद पहल, हुतेश सेठी, इश्वर गर्ग, मोहिंदर सोनी, मुकेश अग्रवाल, नरेन्द्र चावला, नरेन्द्र गुप्ता, पवन सिंगला, अनिल शास्त्री, राजेंद्र गोयल, पुरुषोत्तम सेठी, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजेंदर कुमार, विनोद गुप्ता, विकास सिंगला और योगेंदर अग्रवाल पहुंचे। बुधवार, 17 फ़रवरी 2010
शाखा की सामान्य सभा आयोजित
शाखा ने फ़रवरी माह की अपनी सामान्य सभा साईं स्वीट्स पर आयोजित की । इस सभा में मुख्यतः नए पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। इस सभा में पानीपत के जिलाध्यक्ष श्री ॐ धींगरा जी ने चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभायी। उनके साथ प्रांतीय संयोजक राष्ट्रीय संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता श्री एम् एल शाही जी भी शाखा में पधारे। अध्यक्ष पद के लिए श्री अनिल शास्त्री जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। अनिल जी ने अपनी टीम में सचिव पद की जिम्मेदारी श्री अरुण भाटिया, और कोषाध्यक्ष के लिए श्री राजेंदर गोयल को चुना।
कार्यकारिणी सभाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए श्री राजेश जैन और श्री सुरेन्द्र शर्मा को पुरस्कृत किया गया। सामान्य सभाओं के लिए यह सम्मान श्री राजेश गर्ग एवं श्री हुतेश सेठी को मिला।
सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी हैं।
रविवार, 14 फ़रवरी 2010
हड्डी रोग, जोड़ रोग और फ़िज़िओथैरेपि शिविर का आयोजन
बुधवार, 3 फ़रवरी 2010
कार्यकारिणी सभा संपन्न हुई
3। शाखा में प्रान्त स्तरीय बैठक करने के बारे में भी विचार हुआ जिसे ख़ारिज कर दिया गया।
रविवार, 31 जनवरी 2010
शाखा का फ़िज़िओथैरेपि केंद्र
शनिवार, 30 जनवरी 2010
रविदास जयंती पर प्रसाद वितरित किया.
संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती परिषद् शाखा सदस्यों ने प्रसाद वितरित कर के मनाई। इस अवसर पर रेलवे रोड पर मीठे चावलों का प्रसाद वितरित किया गया और सभी को गुरु जी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी गयी। परिषद् के सदस्यों ने यहाँ पर गुरु रविदास जी के जीवन से प्रेरणा ले कर कर्म को भगवान् मानने का संकल्प लिया। पंडित अनिल शास्त्री जी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की गुरु रविदास ने सभी जनों को एक समान रूप से देखने का आदर्श सिद्धां
त प्रस्तुत किया। विनोद गुप्ता जी ने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने हिन्दू, मुस्लिम सबको एक इश्वर कि संतान कहा और कहा कि कोई भी छोटा या बड़ा नहीं है। अध्यक्ष नरेन्द्र चावला ने कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी उस समय में थी। आज के समय में उनके सिद्धांत पर चलने से सबको समान अवसर उपलब्ध होंगे और उस राष्ट्र और समाजवाद का निर्माण होगा जिसकी आज हम कल्पना करते हैं। मंगलवार, 26 जनवरी 2010
भारत विकास परिषद् ने मनाया गणतंत्र दिवस
भारत विकास परिषद् घरौंडा ने मंगलवार को पूरी धूम से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया। परिषद् के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र में आयोजित एक समारोह में परिषद् के सदस्यों और समाज सेवी नागरिकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ देशभक्ति गीतों से हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी श्री भगत राम अग्रवाल, राष्ट्रकवि श्री सुभाष शर्मा और शिक्षाविद श्री एस पी त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में देश की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुयी।श्री सुभाष शर्मा ने अपनी कविताओं से सब में जोश भरा तो पुरुषोत्तम सेठी और राजेंद्र गोयल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। मुकेश अग्रवाल और सतीश त्यागी ने इस दिन का ऐतिहासिक विवरण दिया। सचिव अजय सिंगला ने जहाँ इस दिन पर सकारात्मक विचार रखने को कहा वहीँ अध्यक्ष नरेन्द्र चावला ने सबको अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहने को कहा।

इस अवसर पर विनोद गुप्ता, विजय गर्ग, अमन गुप्ता, चाँद पहल, दीपक मित्तल, हुतेश सेठी, कपिल गुप्ता, मोहिंदर सोनी, पंकज जग्गा, पवन सिंगला, पंडित अनिल शास्त्री, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजेश गुप्ता, राजीव खन्ना, संदीप अग्रवाल, सुमित सिंगला, सुरेन्द्र शर्मा, गुलशन मदान, विनोद बंसल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शनिवार, 23 जनवरी 2010
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई
में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के योगदान की गाथा को जन जन तक पहुँचाने की कड़ी में शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 113 वाँ जन्मदिवस मनाया। इस दौरान परिषद् के सदस्यों ने नेताजी के चित्र को पुष्प अर्पित किये और उनके जीवन से प्रेरणा और शिक्षा ले कर देश सेवा के पथ पर आगे बढने पर प्रतिबद्धता जाहिर की।बुधवार, 20 जनवरी 2010
बसंत पंचमी पर किया पतंगबाजी प्रतियोगिता "सबसे बड़ा पतंगबाज़" का आयोजन
बसंत पंचमी के उत्सव पर भारत विकास परिषद् की घरौंडा शाखा ने पतंगबाजी की नगद इनामी प्रतियोगिता "एल जी सबसे बड़ा पतंगबाज़" का आयोजन किया। बसंत के स्वागत में इस प्रतियोगिता का आयोजन घरौंडा में पहली बार हुआ और शहर से बेहतरीन उत्साह इस प्रतियोगिता के लिए मिला। नयी अनाज मंडी में आयोजित इस पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में शहर भर से बहुत से पतंगबाजों ने हिस्सा लिया जिनमे युवाओं की संख्या अधिक थी। शहर में इस प्रकार के पहले आयोजन में लोगों का भी ग़ज़ब का आकर्षण था। मंडी से भी बहुत से लोग इस प्रतियोगिता का आनंद लेने पहुंचे। हर पतंग के कटने पर "आयी बो " की आवाजें गूंज रही थी। बच्चे भी कटी हुई पतंग को लूटने के लिए भागे जा रहे थे। कुल मिला कर बेहतरीन उत्साह के साथ सभी बसंत में मग्न नज़र आ रहे थे।कार्यक्रम का प्रारंभ वन्दे मातरम के गायन से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को इस कतार में खड़ा कर कर पतंगबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। लम्बी खींचतान के बाद अंतत विजेता साबित हुए मनु शर्मा जिन्हें नगद ११०० रुपये का पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया प्रदीप ने और उन्हें ५०१ रुपये की नगद राशी प्राप्त हुई। इसके अलावा शन्टी, अमन और ऋषभ को १००-१०० रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य कार्यक्रम के बाद एक "चैलेन्ज" का दौर चला जिसमे सुरेंदर और अजित ने विजेता को चुनौती दी और मनु शर्मा ने एक बार फिर जीतते हुए १०० रुपये और जीत लिए। सभी प्रतिभागियों ने इसे एक मनोरंजक और बेहतरीन आयोजन बताया।
कार्यक्रम के बाद सचिव अजय सिंगला ने सभी को बसंत पंचमी के आयोजन के महत्त्व से परिचित करवाया और बताया की बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है और इस दिन का भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान है। ख़ास तौर पर इसे मदनोत्सव के रूप में मनाया जाता था और इस प्रकार यह युवाओं के लिए ख़ास तौर पर वैलेनटाइन डे का भारतीय संस्करण है। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, कोषाध्यक्ष मोहिंदर सोनी, राजेंदर गोयल, विजय गर्ग, राजेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, राजेश जैन, विनोद गुप्ता, इश्वर गुप्ता, पंकज जग्गा, परवीन सिंगला, नीरज कुमार, विकास सिंगला इत्यादि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के पश्चात सबको प्रसाद भी वितरित किया गया।
बुधवार, 13 जनवरी 2010
लोहड़ी की लाख लाख बधाई
डॉक्टर बलबीर विर्क से मुलाकात
मंगलवार, 12 जनवरी 2010
राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता करवाई
इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्री भगत राम अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे और बी आर एम्म कॉलेज के निदेशक श्री एस के शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दोनों ने भी अपने विचारों से युवाओं का मार्गदर्शन किया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। यह सारा कार्यक्रम पंडित अनिल शास्त्री जी के संयोजन में संपन्न हुआ। परिषद् की और से अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, कोषाध्यक्ष मोहिंदर सोनी, इश्वर गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेश गर्ग, योगिंदर अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, हुतेश सेठी, सुमित सिंगला, विजय गर्ग, दीपक मित्तल, पंकज जग्गा इत्यादि उपस्थित थे।
सोमवार, 11 जनवरी 2010
श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी
पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता जी ने उन्हें ज़मीन से जुडा नेता बताया। श्री सुभाष गुप्ता जी ने कहा कि उनके नेतृत्व में में न केवल देश ने खाद्य संकट का जम कर मुकाबला किया अपितु उन्होंने अपने अदम्य साहस से एक युद्ध में भी विजय हासिल की।
आज मितव्ययता कुछ नेताओं के लिए मंदी जनित मजबूरी हो सकती है परन्तु शास्त्री जी ने उसी जीवन शैली को आधार बना कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पुनीत सभा में अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, हुतेश सेठी, विजय गर्ग, अरुण अग्रवाल, पंकज जग्गा, पंडित अनिल शास्त्री और सेंटर संचालक मंगल सिंह उपस्थित थे।
शुक्रवार, 8 जनवरी 2010
शाखा की सामान्य सभा आयोजित
1. श्री पवन सिंगला को श्री सुभाष गुप्ता जी के द्वारा सहसचिव का लेपल पिन लगाया गया।
2. श्री राजेंदर कुमार और श्री पुरुषोत्तम सेठी को रक्तदान के लिए उनके भावों के लिए सम्मानित किया गया।
3. मुख्य कार्यक्रमों पर सहमती बनी जिनमे मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार हैं :-
11 जनवरी: श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि
12 जनवरी: श्री स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रिय चेतना दिवस पर भाषण प्रतियोगिता
12 जनवरी: लोहड़ी उत्सव
20 जनवरी: बसंत पंचमी पर पतंग उडाओ प्रतियोगिता
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती